
drunk army personnel
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोंडवाना एक्सप्रेस में सात साल के मासूम बच्चे के साथ सफर कर रही महिला यात्री को शराब के नशे में धुत सैन्यकर्मी ने 254 किलोमीटर (धौलपुर से ललितपुर) तक तरह-तरह से परेशान किया। महिला ने बताया कि सैन्यकर्मी ने ट्रेन में सीट पर बैठकर जमकर शराब पी और फिर अभद्रता करने लगा।
इसके बाद महिला की चप्पल पहनकर ही पूरे कोच में घूमता रहा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे नई चप्पल दिलाने की बात तक कह डाली। सैन्यकर्मी की हरकत से डरी महिला ने ग्वालियर से झांसी तक कोच के दरवाजे के पास खड़े होकर सफर किया।
महिला ने बताया कि जब मथुरा से सैन्यकर्मी कोच में सवार हुआ तो वह ठीक था। इसके बाद वह सीट पर जाकर बैठा और शराब पीने लगा। इससे थोड़ा डर लगा, लेकिन कोच में अन्य यात्रियों के होने से हिम्मत बढ़ गई। जब ट्रेन धौलपुर से आगे निकली तो सैन्यकर्मी ने अभद्रता शुरू कर दी।
महिला यात्री ने बताया कि आरोपी ने अपनी सीट से उतर कर उसकी चप्पल पहनी और कोच में टहलने लगा। एक बार को उसने सोचा कि गलती से उसकी चप्पल पहनी होगी, लेकिन फिर पूरे रास्ते वह उसकी चप्पल ही इस्तेमाल करने लगा। जब महिला ने उसे अपनी चप्पल पहनने से रोका तो सैन्यकर्मी ने कहा कि वह उसे नई चप्पल दिलवा देगा।