आगरा। सदर क्षेत्र के एक होटल से फाैजी की पत्नी के मोबाइल पर गंदे मैसेज आ रहे हैं। फाैजी ने नंबर पर बात की तो काॅल करने वाला अपशब्द कहने लगा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर निवासी पीड़ित आगरा में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 6-7 महीने पहले वो पत्नी के साथ सदर बाजार स्थित वंशिका होटल गए थे। उन्होंने वहां पर अपनी और पत्नी की आईडी लगाई थी। 1 सप्ताह से पत्नी के मोबाइल पर होटल वंशिका से अभद्र मैसेज आ रहे हैं। फोन करने वाला परेशान कर रहा है।
जब उन्होंने फोन पर बात की तो काॅल करने वाले ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
