

Trending Videos
{“_id”:”67f822dfd9c85b5bd20daded”,”slug”:”a-spark-caused-a-fire-in-the-field-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-531220-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: चिंगारी से खेत में लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भण्डरा। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम पंचायत पठा निवासी किसान चतुर्भुज मोर्य ने बताया कि बुधवार को दोपहर में गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कराकर अनाज को घर में रख रहा था। इसी बीच खेत में लगे बिजली के खंभों से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी से गेहूं के डंठलों ने आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने तत्काल आग पर काबू पाया, वरना आग आसपास के खेतों में भी फैल जाती। सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पीड़ित किसान चतुर्भुज ने बताया कि आग से खेत में रखा तकरीबन एक क्विंटल गेहूं जल कर नष्ट हो गया। संवाद