A student died when a SUV hits a student in Mohanlalganj.

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मोहनलालगंज कस्बे में थाने के सामने रविवार की रात एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पैदल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी। छात्र कई फीट ऊपर उछल कर सड़क पर जा गिरा। एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। खून से लथपथ छात्र को मरणासन्न हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

झारखंड निवासी अंकित कुमार शर्मा (22) नौकरी के सिलसिले में लखनऊ आए थे। रविवार रात करीब दस बजे वह अपने दोस्त आलोक के साथ पैदल ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे तभी निगोंहा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग की एसयूवी ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौत हो गई।

इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आशियाना निवासी चालक ललित सिंह को हिरासत में लिया गया है।

रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, टिन शेड में घुसी बस

दूसरी घटना मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे सोमवार की सुबह सिसेण्डी- बिजनौर चौराहे पर हुई। पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कैसरबाग डिपो की बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने से बाइक से आ रहे रामपुर असोहा उन्नाव के पवन द्विवेदी को रौंदते हुए सड़क किनारे लगे टिन शेड मे घुस गई। हादसे में टिन शेड में खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने बाइक समेत बस के नीचे फंसे युवक को बाहर निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद बस में सवार लोगों मे अफरातफरी मच गई। बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद बस के चालक परिचालक बस छोड़कर भाग निकले। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *