संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 26 May 2025 11:27 PM IST

{“_id”:”6834ab8cdf53d71af402a280″,”slug”:”a-teacher-returning-from-school-was-beaten-by-her-husband-in-public-case-registered-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-137917-2025-05-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: स्कूल से लौट रही शिक्षिका को पति ने सरेराह पीटा, केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 26 May 2025 11:27 PM IST

मैनपुरी। शहर कोतवाली के मदार गेट इलाके में सोमवार दोपहर शिक्षिका की पति ने पिटाई कर दी। महिला ने पति के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी जूली ने पुलिस को तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे वह जिरौली में स्कूल से पढ़ाकर घर आ रही थी। मदार गेट मेडिकल स्टोर के पास पति अनिल निवासी मदार गेट ने गाली गलौज कर लात घूंसों से पीटा। राहगीरों ने बचाया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।