आगरा। भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आगरा से पैरा ब्रिगेड की फील्ड अस्पताल यूनिट के 73 चिकित्सकों के दल को लेकर श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। इन चिकित्सकों ने मानवीय मदद के साथ घायलों को उपचार देना भी शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य हर संभव सहायता प्रदान करने में लगे हुए हैं। पहले भी टीम अन्य देशों में आपदा पर मदद कर चुकी है।
श्रीलंका के कोलंबो में आए चक्रवाती तूफान दित्वाह की वजह से तबाही मची हुई है। इसमें श्रीलंका ही नहीं, अन्य देशों के लोग भी फंस गए हैं। भारतीय वायुसेना ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका में लोगों को जरूरी मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री पहुंचा रही है। इसी के तहत आगरा से भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान के साथ राहत सामग्री में दवाइयां, भोजन, पानी, तंबू और चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। पैरा फील्ड अस्पताल के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार और घायल मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा और सहायता प्रदान की जा रही हैं। यह सहायता आपदा प्रभावितों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।
इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने श्रीलंका में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान जारी रखा है। हेलिकॉप्टरों ने 8 टन से अधिक राहत सामग्री हवाई मार्ग से पहुंचाई और विभिन्न संकटग्रस्त क्षेत्रों से 65 लोगों को सुरक्षित निकाला है। यह अभियान लगातार चल रहा है। टीम ने विदेशी नागरिक, गंभीर रूप से बीमार मरीज और एक गर्भवती महिला की सहायता कर चुकी है। वायुसेना की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक, शत्रुजीत ब्रिगेड की इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स श्रीलंका में लोगों की सहायता कर रही है। आपदा प्रभावितों को जरूरी मदद मुहैया उपलब्ध करा रही है।

सी-17 विमान
