संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी

Updated Mon, 07 Jul 2025 01:48 AM IST

A teenager who had come to his maternal grandparents' house died by drowning in a check dam


loader



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

टहरौली। थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में नहाने के दौरान चेकडैम के पानी में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना दुरसडा जिला दतिया निवासी आशिक अहिरवार (14) एक हफ्ते पहले अपनी ननिहाल बंगरा आया था। शनिवार को दोपहर बाद वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए चेकडैम गया था। जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। शाम छह बजे के करीब घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। अंधेरा होने की वजह से काफी प्रयास के बाद भी उसे खोजा नहीं जा सका। रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाकर बालक के शव को गहरे पानी से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। मृतक के पिता भगवत अहिरवार के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। बालक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *