
गांव में मौजूद ग्रामीण।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में स्थित ढेलहा समय माता मंदिर में सो रहे पुजारी पर शनिवार रात लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया जिससे पुजारी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुजारी की पत्नी ने नामजद तहरीर दी है जिस पर पुलिस करवाई कर रही है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरहा पंडितपुरवा निवासी तेजराम (45) ग्राम पंचायत एलिहा के मजरा ढेलहा में स्थित समय माता मंदिर में पुजारी थे। पत्नी रामावती ने थाने में तहरीर देकर कहा कि पति तेजराम लगभग 20 से 25 वर्ष से मंदिर के पुजारी का काम करते थे। वह मंदिर में ही रहते थे। शनिवार रात 10 बजे के आसपास सोते समय राम चंदर चौहान निवासी हर्राजपुर ने लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया। जिस पर वह चोट लगने से चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर सभी दौड़े।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी बोले- जिन्हें अयोध्या से नफरत वो सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहे हैं
ये भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती: सक्रिय हुई प्रदेश सरकार, छुट्टी के दिन खुला रहा शिक्षा निदेशालय, सीएम करेंगे आपात बैठक
घायल पुजारी को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रात 12 बजे के आसपास रास्ते में पुजारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर रविवार सुबह काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रभारी थानाध्यक्ष राजमन यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।
तीन दिन पूर्व हुआ था विवाद
समय माता मंदिर के पुजारी की पत्नी रामवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि तीन से चार दिन पहले उनके पति और आरोपी के बीच विवाद हुआ था। इसी को लेकर वह रंजिश रख रहा था। उसने रात में हमला कर दिया जिससे पति की मौत हो गई।