संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 06 May 2025 12:02 AM IST

Trending Videos
{“_id”:”681904366c3f3a7e08015ed5″,”slug”:”a-truck-carrying-wheat-overturned-jammed-for-three-hours-orai-news-c-224-1-ori1001-128863-2025-05-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: गेहूं लादकर गोदाम जा रहा ट्रक पलटा, तीन घंटे लगा जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 06 May 2025 12:02 AM IST

उरई। सहकारी समिति क्रय केंद्र से गेहूं की बोरियां ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे तीन घंटे के लिए यातायात प्रभावित रहा। गनीमत रही कि चालक को चोट नहीं आई। कर्मचारियों ने बोरियों को निकालकर क्रेन से ट्रक को सीधा करवाया। तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका।
चुर्खी थाना क्षेत्र के बाबई सहकारी समिति से क्रय किया गेहूं ट्रक में भरकर रविवार को उरई स्थित गोदाम जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर स्थित पुलिया के पास पहुंचा कि चालक गोलू स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया। इससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना पर सचिव जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को बुलाकर क्रेन के सहारे बोरियों को ट्रक से निकलवाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब 360 बोरी गेहूं लादी गई थी। क्रेन से ट्रक को सीधा करवा दिया गया है। ट्रक के पलटने से सड़क तीन घंटे तक बाधित रही।