संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Oct 2024 09:18 PM IST
माधौगढ़। शराब के नशे में बेड से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। जब उसका पुत्र कमरे में पहुंचा तो पिता को मृत अवस्था में पड़े देख उसकी चीख निकल गई।
थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी भानु (45) गुजरात के जामनगर में पीतल के कारखाने में काम करता था। दिवाली मनाने के लिए वह 27 अक्तूबर को घर आया था। घर में अकेला होने पर उसने शराब का सेवन कर लिया। इससे गुरुवार रात वह नशे की हालत में बेड से गिर गया। सुबह जब उसका पुत्र कमरे में पहुंचा तो पिता को अचेतावस्था में पड़ा देख वह अस्पताल ले गया।
वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई संतोष ने बताया कि वह अपने घर पर परिवार के साथ था, जबकि भानु अपने घर में अकेला था। जिस वजह से उसने घर पर अत्यधिक शराब पी रखी थी और एक दिन पहले वह घर पर ही बेड से गिर गया जिसमें उसके चेहरे पर नाक में गहरी चोट आई और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।