A woman gave birth on the road in front of the police station

सड़क पर कराया प्रसव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में पिनाहट के पिथौरा पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बुधवार की देर शाम को करीब सात बजे गर्भवती महिला आरती पत्नी मुकेश कुमार निवासी गांव पिढौरा घूमने के लिए निकली थी। तभी थाने के सामने ढलान पर चढ़ते समय वह अचानक थक गई और थाने के सामने चक्कर आकर गिर पड़ी।

Trending Videos

सड़क पर रुकवाया ट्रैफिक 

महिला को देखकर महिला दरोगा और पुलिसकर्मी एकत्रित हो गए। महिला दरोगा दीक्षा यादव और दीपिका सिंह ने महिला को देखा तो वह प्रसव की हालत में थी। जिस पर थाना प्रभारी हरीश कुमार शर्मा ने तत्काल दोनों तरफ रास्ते करीब आधे घंटे तक रुकवाया दिया। लोक लज्जा को ध्यान में रखते हुए कंबलों का घेरा बनावाया। महिला दरोगा और महिला पुलिसकर्मियों ने मौके पर स्थिति को संभाला। पुलिसकर्मी तत्काल गांव की दाई महिला अंगूरी देवी को लेकर पहुंचे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें