{“_id”:”6701ad14dca26654df004059″,”slug”:”a-woman-got-burnt-when-a-cylinder-exploded-while-she-was-cooking-orai-news-c-224-1-ori1005-120639-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: खाना बनाते वक्त सिलिंडर फटने से महिला झुलसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुरा। खाना बनाते समय आग लगने से सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इससे पूरे घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चपेट में आने से गृहस्वामिनी महिला झुलस गई। जबकि गृहस्थी का लाखों रुपये का सामान व नकदी राख हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और महिला को सीएचसी पहुंचाया।
थाना क्षेत्र के हमीरपुरा निवासी भीम निषाद की पत्नी कमला देवी (33) शनिवार सुबह गैस सिलिंडर पर खाना बना रहीं थी। अचानक रेगुलेटर में आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में वह बुरी तरह से झुलस गई। आग को काबू में आता न देख वह मदद के लिए चिल्लाई तब मोहल्ले के लोगों ने भी सिलिंडर में लगी आग को बुझाने के प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझाई जा सकी।
कुछ ही देर बाद धमाके की आवाज के साथ सिलिंडर फट गया और पूरे घर में आग लग गई। इससे घर में रखा गृहस्थी का सामान व घर बनवाने के लिए बक्से में रखे अस्सी हजार रुपये भी जलकर राख हो गए। दौड़े लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसकी पूरी गृहस्थी राख हो चुकी थी। सूचना पर थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीओ रामसिंह ने बताया कि महिला की हालत ठीक है। गृहस्थी का सामान जल गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
बताते हैं कि आग से घायल महिला कमला देवी अपने दो बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती है। जबकि पति भीम परिवार के भरण पोषण के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घटना के समय दोनों बच्चे विद्यालय गए थे, जबकि सास भारत देवी व ससुर रमेश दूसरे मकान में रहते हैं।
एक ही जगह सामान भरा होने से हो गया नुकसान
पिछले दिनों हुई बारिश से कमला का मकान गिर गया था। एक घर बचा था, इस पर वह उसी में पूरी गृहस्थी का सामान रखकर खाना पीना व बच्चों के साथ रहती थी। आग लगने से पूरा सामान को कुछ ही देर में नष्ट हो गया। लोगों का कहना है कि अगर सामान एक ही जगह न होता तो कुछ बच भी सकता था। लेकिन उसका तो पूरा घर ही उजड़ गया।