{“_id”:”690ed2b5980eb3d98a029b47″,”slug”:”a-woman-returning-home-on-a-cot-after-undergoing-sterilization-was-abandoned-by-an-ambulance-2025-11-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: नसबंदी कराकर लौट रही महिला चारपाई पर पहुंची घर, खराब रास्ता देख एंबुलेंस ने बीच रास्ते में ही छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 08 Nov 2025 11:10 AM IST
ग्राम पंचायत मगरवारा के खिरक मंजुबारा-छिंगेवारा में शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। नसबंदी का ऑपरेशन कराकर लौटी महिला को एंबुलेंस ने रास्ता खराब होने पर बीच में ही छोड़ दिया।
महिला को चारपाई के सहारे घर ले जाते परिजन – फोटो : संवाद
विस्तार
ग्राम पंचायत मगरवारा के खिरक मंजुबारा-छिंगेवारा में शर्मशार करने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह नसबंदी का ऑपरेशन कराकर लौटी महिला को एंबुलेंस ने मध्यप्रदेश की सीमा पर गांव से कुछ किलोमीटर दूर छोड़ दिया। ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे चारपाई पर लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से लेकर घर पहुंचे। इसे देखकर लोग हतप्रभ रह गये और लचर व्यवस्था को कोसते नजर आए।
Trending Videos
रास्ता देख एंबुलेंस चालक ने आगे जाने से किया मना
खिरक छिंगेवारा मंजुबारा में शुक्रवार सुबह गांव की महिला रजनी देवी (24) पत्नी नीरज कुशवाहा नसबंदी कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंची। ऑपरेशन के बाद शाम चार बजे एंबुलेंस से बंगरा से वाया रानीपुर, निवाड़ी सड़क से मध्य प्रदेश की सीमा ग्राम मर्दानपुर जोकि जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश सीमा से होते हुए लाई गई। मुख्य सड़क से गांव तक का रास्ता कीचड़ और कंटीली झाड़ियों से पटा पड़ा है। इस कारण एंबुलेंस तय स्थान तक नहीं पहुंच सकी। एंबुलेंस चालक ने गांव तक ले जाने से मना कर दिया।