उरई। कदौरा के कृषि उत्पादन मंडी के पास रविवार को बाइक पर बैठी महिला गश खाकर नीचे गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। वह भाई को राखी बांधकर बेटे के साथ घर लौट रही थी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के कुसमी गांव निवासी रानी कुशवाहा (55) अपने पुत्र वीर सिंह के साथ बाइक से शनिवार को हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के ककरऊ गांव निवासी मायके भाई को राखी बांधने गई थी। रविवार को वह घर लौट रही थी। जैसे ही बाइक कदौरा के कृषि उत्पादन मंडी के पास पहुंची रानी अचानक गश खाकर सड़क पर गिर गई। सिर के बल गिरने से उन्हें गंभीर चोट लगी। पुत्र ने लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी ले गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि महिला की गिरने से मौत हुई है। जांच की जा रही है।