A woman who fell on the road after a collision with a bike was crushed by a tractor.

सुंदरा फाइल फोटो

बाजार शुकुल (अमेठी)। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने के दुर्जन का पुरवा के पास बृहस्पतिवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में पति के साथ बाजार जा रही महिला सड़क पर गिर गई। जब तक वह उठने का प्रयास करती, तब तक वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। महिला को जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा निवासी सुंदरा देवी (45) पति बाबूलाल के साथ बाइक से बाराबंकी जिले के सुबेहा बाजार खरीदारी करने जा रही थी। बाइक बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने के दुर्जन का पुरवा के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में सुंदरा देवी बाइक से सड़क पर गिर गई। सुंदरा जब तक खड़ी होती तब तक सामने से आ रहे गुजर रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया।

गंभीर रूप से घायल सुंदरा देवी घायल हो गई। मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी बाजार शुकुल ले गए, जहां उपचार के दौरान सुंदरा की मौत हो गई। एसओ तनुज पाल ने बताया कि अस्पताल से मेमो मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया

– सड़क हादसे में हंसता-खेलता परिवार पल भर में बिखर गया। सामान लेने निकली सुंदरा की मौत के बाद विवाहित बेटी रीता व पुत्र राहुल के साथ अविवाहित बेटा रोहित व पूजा का रो-रोकर हाल बेहाल है।

बेटी पूजा सिर्फ यही कह रही थी कि पता होता कि मां आज सामान लेकर नहीं लौटेगी तो जिद करके नहीं जाने देतीं। बेटा रोहित तो मां के मौत की सूचना मिलते ही बेहोश हो गया। बाबूलाल भी पत्नी की मौत से गमगीन है। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला बाबूलाल छुट्टी पर घर आया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *