{“_id”:”69669f7391bdf8ebfe041f4b”,”slug”:”a-woman-who-went-to-the-roof-to-sunbathe-fell-and-died-orai-news-c-224-1-ori1005-139156-2026-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: धूप सेंकने के लिए छत पर गई महिला की गिरकर मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। महिला छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है। कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मड़ोरा निवासी सर्वेश सिंह की पत्नी आरती देवी (45) मंगलवार की सुबह सर्दी के मौसम में धूप सेंकने के लिए छत पर गई थीं। छत पर टहलते हुए धूप सेंकते समय वह अचानक से छत की बाउंड्री पर आ गई और छत से फिसलकर नीचे जा गिरीं। छत से गिरने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आवाज सुनकर परिजन तत्काल उनके पास पहुंचे और आनन फानन में उन्हें लेकर सीएचसी आए। लेकिन सीएचसी पहुंचने से पहले की उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। (संवाद)