संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:29 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।
{“_id”:”694c543cd81a9fc4ef07781d”,”slug”:”a-young-man-committed-suicide-after-a-fight-with-his-wife-lucknow-news-c-13-lko1096-1530469-2025-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की खुदकुशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:29 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।
लखनऊ। चिनहट के निजामपुर मल्हौर निवासी ठेलिया चालक सुमित रावत (20) ने मंगलवार रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी।
सुमित के बहनोई जीवन के अनुसार मंगलवार दोपहर सुमित और उसकी पत्नी कोमल के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। कोमल नाराज होकर काकोरी के बाजनगर अपने मायके चली गई थी। सुमित अपने कमरे में चला गया था। थोड़ी देर के बाद छोटी बहन शिवांगी खाने के लिए बुलाने पहुंची तो उसे पंखे से साड़ी के सहारे लटका देखा। शोर सुन परिजन सुमित को फंदे से उतारकर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र का कहना है कि जांच में पता चला है कि सुमित ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है।
छह माह पहले भाभी से की थी शादी
सुमित के बहनोई जीवन ने बताया उनके बड़े साले सुभाष की दो वर्ष पहले पानी में डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद सुभाष की पत्नी कोमल से सुमित ने छह महीने पहले मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। सुमित के परिवार में तीन भाई और एक बहन शिवानी हैं। पिता लकवा से पीड़ित होने के कारण अस्वस्थ रहते हैं और घर पर ही रहते हैं।