A young man committed suicide due to separation from his wife

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव भाहई में एक युवक ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी 11 माह पहले करंट की चपेट में आने से मौत के आगोश में समा गई थी। तभी से युवक परेशान रहने लगा था। पत्नी वियोग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है।

मुरारी (30) पुत्र विजय सिंह निवासी भाहई, रिफाइनरी ने शनिवार रात को पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उसके एक बच्चे ने जागकर देखा तो पिता फंदे पर लटका था। बच्चे की चीख निकल गई। परिवार के लोग पहुंचे। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया।

सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मुरारी की पत्नी की 11 माह पूर्व करंट से मौत हो गई थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह टेंपो चलाकर बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। पत्नी की मौत से वह तनाव में था। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें