{“_id”:”67004ab4e324d1bb130d9644″,”slug”:”a-young-man-decorating-the-devi-pandal-died-due-to-electric-shock-orai-news-c-224-1-ori1005-120592-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: देवी पंडाल की सजावट कर रहे युवक की करंट से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। देवी पंडाल की सजावट कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मानसिंह का 19 वर्षीय पुत्र श्याम एक टेंट हाउस में काम करता था। शुक्रवार सुबह वह मोहल्ला पटेल नगर स्थित शीतला माता मंदिर के पास देवी पंडाल की सजावट करने के बाद बिजली के तार से कनेक्शन जोड़ रहा था।
जब उसने पंडाल में कनेक्शन जोड़ने के लिए केबल अपने सहयोगी से एक घर की छत से नीचे डलवाई तभी केबल हाईटेंशन लाइन को छू गई। इसी दौरान नीचे खड़े श्याम ने केबल पकड़ी तो उसे तेज करंट लग गया। इससे वह नीचे गिरकर अचेत हो गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की सूचना पर मां छवि, छोटे भाई लालू व बहन पूनम का रो रोकर बुरा हाल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
दिव्यांग माता-पिता का छिना सहारा, अब कैसे होगा गुजारा
मृतक श्याम के माता-पिता दिव्यांग हैं। शुक्रवार सुबह दोनों अन्य बच्चों संग खाना खा रहे थे। तभी उनके पास फोन पहुंचा कि श्याम की करंट लगने से मौत हो गई है। मौत शब्द सुनते ही पिता मानसिंह की चीख निकल गई। वह पत्नी के पूछने पर भी कुछ नहीं बता पाए, बस एक ही बात कह पाए कि लाल तुम कहां चले गए। पूरी बात सुन पत्नी छवि भी दहाड़ मारकर रोने लगी। परिजनों ने बताया कि दोनों के दिव्यांग होने पर श्याम की उनका एकमात्र सहारा था। माता-पिता की स्थिति को देखते हुए वह 15 वर्ष की आयु से ही काम करने लगा था। मां छवि ने बताया कि वह काम करके आता था और पूछता था कि किसी बात की कोई दिक्कत तो नहीं है। परेशानी होने पर वह व्यवस्थाएं भी पूरी कर देता था। मां रो रोकर यहीं कह रही है कि अब परिवार का क्या होगा। यह देख आसपास खड़े लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।