
{“_id”:”68ab65a5f6e6b4d93102c399″,”slug”:”a-young-man-died-after-being-hit-by-a-goods-train-orai-news-c-224-1-ori1005-133675-2025-08-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। झांसी से कानपुर की ओर जा रही आलमनगर स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया। रविवार की शाम करीब पांच बजे झांसी से कानपुर की ओर जा रही आलम नगर स्पेशल मालगाड़ी जब करमेर रोड रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तभी एक युवक की इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। (संवाद)