
{“_id”:”690fa9acf56cffe95d09510f”,”slug”:”a-young-man-died-after-slipping-and-falling-while-climbing-onto-a-tractor-agra-news-c-25-1-agr1008-912231-2025-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: ट्रैक्टर पर चढ़ते समय फिसलने से गिरे युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फतेहाबाद। आलू से भरी चलते ट्रैक्टर पर चढ़ते समय पैर फिसलने से युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। डौकी थाना क्षेत्र के सीताराम की मढ़ैया निवासी रोहित(19) पुत्र रघुवीर सिंह शुक्स्तक्रवार को दोस्त रवि के साथ कोल्ड स्टोरेज से ट्रैक्टर-ट्राॅली में आलू भरकर घर लौट रहा था। नदौता के पास रोहित ने ट्रैक्टर दोस्त रवि को चलाने के लिए दे दिया और खुद बाइक से घर जाने लगा। रास्स्ते में रवि ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर लोगों ने शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश की। यह देख रोहित बाइक खड़ी करके रवि को ट्रैक्टर रोकने के लिए कहते हुए खुद चलते ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की। पैर फिसलने से वह गिरकर पहिया के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संवाद