{“_id”:”695419ae705af57b7306b43f”,”slug”:”a-young-man-entered-the-district-hospital-on-a-motorcycle-the-video-has-gone-viral-etawah-news-c-216-1-etw1004-135600-2025-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: जिला अस्पताल में बाइक लेकर घुसा युवक, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इटावा। जिला अस्पताल में सोमवार शाम करीब छह बजे एक युवक अपने मरीज को बाइक पर बैठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड की रैंप पर चढ़ गया। मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने तुरंत उसे रोककर वापस भेज दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बाइक इमरजेंसी वार्ड की रैंप पर जाती दिख रही है। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड की नजर जैसे ही बाइक सवार पर पड़ी, वह तुरंत दौड़कर पहुंचा और युवक को चेतावनी देते हुए बाहर निकाल दिया। सीएमएस डॉ. पारितोष शुक्ला ने बताया कि वीडियो सोमवार शाम छह बजे का है। युवक मरीज को लेकर इमरजेंसी की रैंप तक पहुंच गया था, लेकिन सुरक्षा कर्मी ने समय रहते उसे रोक लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोटरसाइकिल इमरजेंसी वार्ड के अंदर नहीं जा सकी थी। (संवाद)
