कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक गांव की युवती को गुजरात का युवक अगवा कर ले गया। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती की बरामदगी में जुट गई है।
एक गांव निवासी युवती 26 अक्तूबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच परिजन को जानकारी हुई कि विजय निवासी अहमदाबाद, गुजरात उसको अगवा कर ले गया है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीओ संदीप वर्मा ने बताया कि युवती को अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद किया जाएगा।
