झांसी। बबीना के बुढ़पुरा गांव के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। वह अपनी बहन के साथ वृंदावन जन्माष्टमी मनाने निकला था। हादसे के बाद बहन ने चेन पुलिंग कराकर ट्रेन रुकवाई। तीन किलोमीटर तक तलाशने के बाद युवक का शव बरामद हो सका।
सागर के केसरी थाना के कुसमी गांव निवासी अमित साहू (19) पुत्र राकेश साहू अपनी बहन नीलम, बुआ के बेटे आकाश और अपने अन्य दोस्तों के साथ जन्माष्टमी उत्सव देखने मथुरा-वृंदावन जा रहा था। आकाश के मुताबिक, वे लोग बृहस्पतिवार शाम 7:20 बजे सागर स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर निकले। कोच में बहुत भीड़ थी।
इस वजह से वे चारों गेट पर खड़े हो गए। रात करीब 11:30 बजे ट्रेन जैसे ही बबीना के बुढ़पुरा गांव पहुंची, हवा का तेज झोंका आने पर अमित लड़खड़ा कर ट्रेन के नीचे जा गिरा। अमित के नीचे गिरने से सभी बदहवास हो गए। उनके शोर मचाने पर जंजीर खींचकर ट्रेन रुकवाई गई। भाई-बहन ने करीब तीन किलोमीटर तक उसे पैदल तलाशा। अमित पटरी पर घायल अवस्था में मिला। उसे बबीना सीएचसी भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इनसेट
इकलौता बेटा था अमित
हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का अमित इकलौता बेटा था। पिता राकेश खेती-किसानी करते हैं। परिवार के लोग रोते-बिलखते रात में ही झांसी आ गए। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।