संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 18 Oct 2025 12:56 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।
{“_id”:”68f2984f679e64f76d0b843b”,”slug”:”a-young-man-hanged-himself-from-the-railing-of-a-shop-and-committed-suicide-lucknow-news-c-13-knp1050-1431995-2025-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दुकान की रेलिंग से फंदा लगाकर युवक ने दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 18 Oct 2025 12:56 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।
लखनऊ। मड़ियांव में हनुमंतपुरम निवासी अविनाश त्रिपाठी (41) ने बृहस्पतिवार देर रात घैला रोड स्थित प्रधान मार्केट की रेलिंग से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घैला चौकी प्रभारी राजदीप चौधरी के मुताबिक, अविनाश शराब पीने के आदी थे। इसके कारण पत्नी सुनीता से विवाद होता रहता था। सुनीता की प्रधान मार्केट में स्टेशनरी की दुकान है। अविनाश अक्सर दुकान के बाहर ही सो जाता था। शुक्रवार सुबह पांच बजे सुनीता ने अविनाश का शव रेलिंग में बंधे कपड़े के फंदे के सहारे लटका देखा। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि अविनाश ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। पत्नी ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है।