संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 17 Sep 2025 11:07 PM IST

A young man jumped into a canal after an argument with his father.

फोटो27कासगंज में युवक के हजारा नहर में छलांग लगाने के बाद मौजूद भीड़ ।स्रोत:वीडियो ग्रैव



कासगंज। ढोलना के गांव घिनौना के रहने वाले युवक ने बुधवार की सुबह गांव झावर के पास पुल से हजारा नहर में छलांग लगा दी। नहर में डूबने से युवक लापता हो गया। पिता से कहासुनी होने के बाद युवक सुबह यह कहते हुए घर से निकल आया कि मैं जा रहा हूं, मुझे खोजना मत…। फिलहाल, पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। गांव घिनौना निवासी फईम (20) पुत्र जाकिर की बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर पिता से कहासुनी हो गई। पिता की डांट से वह नाराज हो गया। इसके बाद वह सुबह के समय, मैं जा रहा हूं, मुझे खोजना मत की बात कहकर घर से निकल गया। उसने गांव झांवर के पास पुल से हजारा नहर में छलांग लगा दी। नहर में डूबने से वह लापता हो गया। युवक के नहर में कूदने की जानकारी पर राहगीर व आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। युवक के नहर में छलांग लगाने की सूचना लोगों ने फोन कर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के नहर में डूबने की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि नहर में छलांग लगाने से युवक डूबकर लापता हुआ। पीएसी की फ्लड यूनिट व गोताखोरों को भी युवक की तलाश में लगाया है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *