

{“_id”:”67e072e58804f1b2560c67a6″,”slug”:”a-young-man-returning-after-eating-bhandara-dies-in-an-accident-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-519078-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: भंडारा खाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। चिरगांव के संतरी डेरा गांव के पास शनिवार देररात भंडारा खाकर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। चालक वाहन समेत फरार हो गया। सुबह लहूलुहान हाल में युवक सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस उसे तलाश रही है।
चिरगांव के संतरी डेरा निवासी बलवान सिंह (40) पुत्र पन्नूराम शनिवार को गांव के पास परिहार डेरा में भंडारे के निमंत्रण पर गया था। प्रसाद लेकर रात में पैदल घर आ रहा था। यह बात उसने मोबाइल पर अपने भाई को भी बताई थी। यह सुनकर परिजन सोने चले गए। सुबह भी उसके घर न लौटने पर परिजन ने तलाश शुरू की। परिहार डेरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वंदना ढाबा के पास वह लहूलुहान हाल में पड़ा मिला। शव के पास वाहन के शीशे के टूटे टुकड़े पड़े थे। आशंका जताई जा रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बलवान निजी काम करके जीविकोपार्जन करता था। परिवार में पत्नी ममता समेत चार छोटे-छोटे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।