संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 06 Oct 2024 08:42 PM IST
{“_id”:”6702a8c7eae07d991302529e”,”slug”:”a-young-man-returning-with-his-sons-medicine-died-in-an-accident-lucknow-news-c-13-knp1002-904187-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बेटे की दवा लेकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 06 Oct 2024 08:42 PM IST
लखनऊ। बेटे की दवा लेकर लेकर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिकअप का पहिया उनके सिर के ऊपर से निकल गया। गनीमत रही कि पत्नी व बेटा मामूली रूप से घायल हुए। हादसा काकोरी में रविवार को नारायणपुर हाईवे पर हुआ।
अंदपुर उमराव गांव निवासी बृजेश रावत (35) ट्रैक्टर चलाते थे। उनके भाई महेश के मुताबिक दोपहर को बृजेश बाइक से पत्नी मनीषा व छह वर्षीय बेटे क्रिस के साथ उसकी दवा लेने जा रहे थे। दोपहर करीब 12.30 लौटते समय खुर्रमपुर पावर हाउस के पास सामने से वाहन को ओवरटेक करते वक्त तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
नहीं लगा रखा था हेलमेट
टक्कर इतनी जोरदार थी कि भाभी और भतीजा उछलकर दूर जा गिरे। जबकि भाई के सिर के ऊपर से पिकअप का पहिया निकल गया। लोगों ने तीनों को ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, वहां बृजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मनीषा और क्रिस को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। दुर्घटना के वक्त बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।