A young man was shot dead during celebratory firing at a wedding

मृतक का फाइल फोटो, विलाप करते परिजन व मैरिज होम में पसरा सन्नाटा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कासगंज के अमांपुर रोड के रजत गार्डन में युवक राहुल को गोली लगने की वारदात के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। विवाह समारोह में गोली चलने से हर कोई हक्का-बक्का रह गया। पल भर में ही विवाह की खुशियों में खलल पड़ने से वहां मौजूद हर कोई बेहद आहत था।

Trending Videos

रजत गार्डन में विजयमाला पुत्री दिनेश फौजी निवासी गांव मिहारी का विवाह जयकिशोर पुत्र ख्यालीराम निवासी गांव हैबतपुर थाना जावा जिला अलीगढ़ से चल रहा था। बरात अलीगढ़ से आई थी। वहीं डीजे पर युवक मस्ती कर रहे थे। अचानक ही विवाह समारोह में गोली चलने की आवाज हुई। 

एक गोली आसमान की ओर चली तो दूसरी गोली युवक राहुल के सिर में लगी। गोली लगते ही युवक डीजे फ्लोर पर गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। खून बहने लगा। डीजे फ्लोर व उसके आसपास काफी खून पड़ा हुआ था। यह नजारा देखकर लोग सकते में आ गए। 

सबसे पहले तमंचा हाथ में लिए युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। अन्य आरोपी भाग गए। पुलिस को जब युवक की मौत की जानकारी दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही विवाह समारोह को भूलकर लोग युवक की मौत व मुख्य आरोपी के गिरफ्त में आने के मामले को देखते रहे। 

जब पुलिस युवक का शव मौके से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *