संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Thu, 24 Apr 2025 11:56 PM IST

A young man who went to meet his girlfriend was attacked with a knife, serious


loader

Trending Videos



उरई (जालौन)। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने देख लिया और उसके गर्दन में चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। युवती की चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

Trending Videos

गोहन थाना क्षेत्र के अजीतापुर गांव निवासी मंजूर खां का पुत्र दस्तवीर खां (23) का क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दस्तवीर मुंबई में रहकर नौकरी करता था। चार दिन पहले वह मुंबई से घर आया था। गुरुवार सुबह वह अपनी प्रेेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। दोनों बात कर रहे थे तभी युवती के परिजनों ने उसे देख लिया और उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिए।

इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। युवती की चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी भिजवाया। गंभीर हालत होने पर वहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवती ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। इससे युवक नाराज था और घर आकर उसने खुद चाकू मार लिया। सीओ माधौगढ़ राम सिंह ने बताया कि युवक को संदिग्ध हालात में चाकू लगी है। युवती के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *