संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Fri, 16 May 2025 01:37 AM IST

A young man who went to take bath in Yamuna died by drowning


loader



कालपी। यमुना में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शाम को किसी ने जानकारी दी कि वह नदी में नहा रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों से जब तलाश कराई तो उसका शव नदी से बरामद हुआ।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दमदमा निवासी फहीम मोहम्मद का बेटा मुबीन (20) बुधवार को घर से निकल गया। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। पिता फहीम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस जब उसकी तलाश कर रही तब पता चला कि वह यमुना नदी की ओर जा रहा था। जब वहां मौजूद मछुआरों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि एक युवक शाम के समय नहा रहा था और वह नहाते समय पानी में डूब गया। इस पर पुलिस ने गुरुवार सुबह गोताखोरों से तलाश कराई तब उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि वह बक्सा सुधारने का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *