ताखा। थाना ऊसराहार क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट डालकर आत्महत्या करने जा रही युवती को पुलिस ने बचा लिया। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ आत्महत्या करने संबंधी संदेश पोस्ट किया था। यह देखते ही परिजन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर थाना ऊसराहार पुलिस ने बिना समय गंवाए युवती के घर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। युवती अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी लेकिन परिजन इसके लिए सहमत नहीं थे और उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई थी। इसी बात को लेकर वह तनाव में थी।
परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशील कार्रवाई की सराहना की। थानाध्यक्ष ऊसराहार बलराज सिंह भाटी ने बताया कि वीडियो मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया जिससे समय रहते युवती को बचाया जा सका। पुलिस की सक्रियता से अनहोनी टल गई।