

{“_id”:”67cb3e91c0c08f98b90abfe4″,”slug”:”a-youngster-died-in-a-road-accident-mainpuri-news-c-25-1-agr1063-708525-2025-03-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: सड़क हादसे में युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरावली। थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंडी के सामने शुक्रवार देर शाम को बाइक सवार युवक को कार ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सोनू उर्फ नीतिन यादव (30) पुत्र शिशुपाल यादव निवासी महादेवा, कुरावली कहीं से घर लौट रहा था। जीटी रोड स्थित मंडी के सामने उसकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी। मौके पर ही सोनू की मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर कुरावली धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (संवाद)