
court new
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र में 25 अक्तूबर 2023 की रात राजस्थान के कुख्यात गिरधाला विक्की लाला गैंग के सदस्य विकास गर्ग की हत्या में श्रीगंगानगर जिले के आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार जोगी की पत्नी पूजा और कुख्यात झंडू गैंग के अमन पुंशी और रणमीत सिंह उर्फ राजन की जमानत अर्जी जिला जज की कोर्ट से सोमवार को खारिज हो गई।
