AAP MP Sanjay Singh speaks on UP government's order on putting name plate on shops.

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कांवड़ यात्री जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां के दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश को आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने दलितों, पिछड़ों आदिवासियों और अल्पसंख्यकों से नफरत और रोजगार खत्म कर देने वाला फरमान बताया है।

सांसद संजय सिंह ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा वाल्मीकि समाज, जाटव समाज और दलित समाज के लोगों को भाजपा के नेता अपने पास नहीं बैठने देते, मंदिर में प्रवेश नहीं करने देते, अखिलेश यादव के मंदिर प्रवेश करने के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाते हैं।

ये भी पढ़ें – डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर किया पलटवार, मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर समेट देंगे

ये भी पढ़ें – सीएम योगी का बड़ा फैसला : कांवड़ मार्ग में दुकानों पर लिखना होगा नाम, हलाल प्रोडक्ट बेचने पर होगी कार्रवाई

अवधेश पासी के अयोध्या से जीतने पर उनको गालियां देते है। भाजपा नेता आदिवासी के सिर पर पेशाब करता है। भाजपा राज में दलित को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता। हाथरस कांड हुआ। ऐसी घटनाओं के बाद क्या लगता है कि भाजपा के लोग दलितों-पिछड़ों की दुकान का सामान खरीदेंगे। नेम प्लेट देखकर दलित पिछड़ा दुकानदार के यहां का खाने का सामान खरीदेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि यह फरमान चुनावी हार की हताशा है। भाजपा दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का रोजगार खत्म कर देना चाहती है इसलिए ये फरमान लागू हुआ है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि खाड़ी देशों से आए हुए तेल का इस्तेमाल डीजे में कावड़ यात्री और पुलिस वाले करते हैं क्या इस तेल को भी देश में भाजपा बंद कर देगी। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले मोदी अब तक खामोश क्यों है उनका जवाब देना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *