उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को इको गार्डन में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने स्कूल बचाओ, देश बचाओ और मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए जैसे नारे लगा कर अपनी नाराजगी जताई।
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शंख बजाकर जनता से शंखनाद करने की अपील की। उन्होंने सवाल उठाया कि शराब की दुकानें तीन सौ मीटर पर खोली जा रही हैं और स्कूल खोलने के लिए तीन किलोमीटर की बाध्यता लागू की जा रही है? उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह फैसला गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है।
जब तक प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा, आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आम जनता और पार्टी के विरोध के कारण सरकार को स्कूल बंद करने की एक किलोमीटर दूरी और 50 छात्रों की शर्त के निर्णय से पीछे हटना पड़ा, जो जनता की आंशिक जीत है।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के अंतिम स्कूल को भी बंद करने की योजना पूरी तरह रद्द नहीं हो जाती तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं। प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का आंदोलन हर स्कूल के दोबारा खुलने तक जारी रहेगा।
दिल्ली के विधायक अनिल झा ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश करके दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है सरकार के फैसले को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।