ताजगंज इलाके से अगवा बच्ची को दिल्ली से बरामद किया गया है। उसे जल्द ही आगरा लाया जाएगा।

agra police
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68f09354d10a7875c00e8605″,”slug”:”abducted-girl-from-tajganj-rescued-in-delhi-to-be-reunited-with-family-in-agra-2025-10-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: शाहजहां गार्डन से अगवा बच्ची दिल्ली से बरामद, आगरा पुलिस की 10 टीम लगीं…तब मिली सफलता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
agra police
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के शाहजहां गार्डन के पास से एक युवक ने 4 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची अपने दादा के साथ गार्डन में घूमने आई थी। दादा के पानी पीने के दौरान वह खेलते हुए बाहर निकल गई थी। इस जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने बच्ची को दिल्ली से बरामद कर लिया है।
ताजगंज इलाके से अगवा बच्ची को दिल्ली से बरामद किया गया है। उसे जल्द ही आगरा लाया जाएगा। बच्ची को एक युवक ले गया था। उसके भी पकड़े जाने की जानकारी है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 10 टीमों को बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया गया था। आज सफलता मिल गई है। बच्ची को जल्द आगरा लाकर परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। बेटी के मिलने से परिजन में खुशी है। वहीं भाजपा नेता और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की है। थाने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं।