ताजगंज इलाके से अगवा बच्ची को दिल्ली से बरामद किया गया है। उसे जल्द ही आगरा लाया जाएगा।


Abducted Girl from Tajganj Rescued in Delhi To Be Reunited with Family in Agra

agra police
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के शाहजहां गार्डन के पास से एक युवक ने 4 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची अपने दादा के साथ गार्डन में घूमने आई थी। दादा के पानी पीने के दौरान वह खेलते हुए बाहर निकल गई थी। इस जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।  पुलिस ने बच्ची को दिल्ली से बरामद कर लिया है। 

Trending Videos

ताजगंज इलाके से अगवा बच्ची को दिल्ली से बरामद किया गया है। उसे जल्द ही आगरा लाया जाएगा। बच्ची को एक युवक ले गया था। उसके भी पकड़े जाने की जानकारी है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 10 टीमों को बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया गया था। आज सफलता मिल गई है। बच्ची को जल्द आगरा लाकर परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। बेटी के मिलने से परिजन में खुशी है। वहीं भाजपा नेता और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की है। थाने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *