loader


अवैध धर्मांतरण गिरोह के लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने हरियाणा की जिस युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया, उसने चौंकाने वाली जानकारी दी है। युवती ने बताया कि किस तरह उसे बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं जबरन निकाह भी करा दिया गया। 

हरियाणा की युवती को अब्दुल रहमान ने बंधक बनाकर रखा था। युवती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका निकाह जबरदस्ती कराया गया था। उसका कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है। अब्दुल रहमान निकाह कराने के लिए राजस्थान के काजी को बुलाता था। काजी के बारे में जानकारी मिली है। इसके लिए एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं। इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

 




Trending Videos

Abdul mastermind of conversion gang girl from Haryana will make your heart tremble new revelation

धर्मांतरण गिरोह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


विदेश से जुड़े तार 

अवैध धर्मांतरण गिरोह के तार कई राज्यों के साथ ही विदेश से भी जुड़ रहे हैं। गिरोह के आतंकी कनेक्शन की भी आशंका है। इसको देखते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। सोमवार रात को टीम आगरा पहुंची और कई घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की। वहीं दिल्ली से पकड़े गए मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी की 10 दिन की रिमांड दे दी। अब उससे पूरे नेटवर्क के बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी।

 


Abdul mastermind of conversion gang girl from Haryana will make your heart tremble new revelation

आगरा धर्मांतरण केस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सगी बहनों के निकाह की भी थी तैयारी 

सदर क्षेत्र से लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने चार दिन पहले कोलकाता से बरामद किया गया था। साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया था। दोनो बहनों का धर्मांतरण कराने के बाद निकाह कराने की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए दस्तावेज भी बनवा लिए गए थे। पुलिस की गिरफ्त में आई गोवा निवासी एसबी कृष्णा उर्फ आयशा ने पूछताछ में बताया था कि दिल्ली के सलीमपुरी स्थित मुस्तफाबाद इलाके का अब्दुल रहमान धर्मांतरण के लिए फंडिंग करता है। इसके बाद पुलिस ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया।

 


Abdul mastermind of conversion gang girl from Haryana will make your heart tremble new revelation

आगरा धर्मांतरण केस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आरोपी से मिलीं कई अहम जानकारियां 

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार को उसे आगरा लाकर पूछताछ की गई। उसने कई अहम जानकारियां दी हैं। उसके घर से रोहतक (हरियाणा) की युवती को भी बरामद किया गया। उसे बंधक बनाकर रखा गया था। वह 12 नवंबर 2024 से लापता थी। उसके मामले में सांपला थाना में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में लगे थे। युवती के बारे में उसके परिजन को सूचना दी थी। वहीं मंगलवार दोपहर तीन बजे पुलिस ने अब्दुल रहमान को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी की 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत की है।

 


Abdul mastermind of conversion gang girl from Haryana will make your heart tremble new revelation

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आरोपी के खातों की जुटाई जाएगी जानकारी

अब्दुल रहमान ही अवैध धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। वह धर्मांतरण कराने वालों को रुपये देता था। उसके संपर्क में कनाडा का सैय्यद दाऊद भी हो सकता है। उसके भी गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। अब्दुल रहमान मूलरूप से फिरोजाबाद के रजावली रामगढ़ का रहने वाला है। उसका असली नाम महेंद्र पाल जादाैन है। उसने 1990 में धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसके बाद दिल्ली में बस गया था। उसके घर से धर्म परिवर्तन से संबंधित और अन्य पुस्तकें बरामद की गई थीं। इन पुस्तकों से आरोपी का कनेक्शन जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कलीम सिद्दीकी से होने की बात सामने आई है। एनआईए भी धर्मांतरण गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए एक टीम सोमवार रात को आगरा पहुंच गई थी। टीम ने आरोपियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। अब्दुल रहमान सहित अन्य के बैंक खातों और काॅल डिटेल को खंगाला जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि वह किन लोगों के संपर्क में था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *