about 180 feet Shivling temple built in Bhadohi Swatantra Dev Bullet Rani laid foundation PM modi Cm yogi

शिवलिंग मंदिर के नींव का पूजन करते स्वतंत्र देव सिंह और रामलक्ष्मी मंदा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को भदोही ब्लॉक के अजयपुर के पास स्थित सुंदरबन में बनने जा रहे 180 फीट के शिवलिंग मंदिर की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के करण लोगों का सनातन के प्रति तेजी से रुझान बड़ा है।

Trending Videos

मंत्री ने बुलेट रानी के नाम से मशहूर मंदिर की निर्माण कराने वाली रामलक्ष्मी मंदा के साथ मिलकर मंदिर का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या कॉरिडोर बनने के बाद उत्तर प्रदेश में 60 करोड़ से अधिक पर्यटक दिव्य और दर्शनीय स्थलों पर आए हैं। महाकुंभ संपन्न होने के बाद पर्यटकों की यह संख्या 100 करोड़ हो जाएगी। जिससे 3 लाख करोड़ का रोजगार भी सृजित होगा।

संभल और काशी में पुराने मंदिरों के मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा बदलाव है। उत्तर प्रदेश में भगवान ने अवतार लिया और बड़े-बड़े ऋषि मुनि यहीं पैदा हुए। जब कोर्ट के आदेश पर शांतिपूर्ण तरीके से संभल में मस्जिद का सर्वे हो रहा था, तो वहां पुलिस पर पत्थर और कट्टा चलाने की कोई जरूरत नहीं थी। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, वे छोड़े नहीं जाएंगे।

भदोही के अजयपुर के पास स्थित सुंदरवन में 180 फीट का शिवलिंग की आकृति वाला मंदिर बुलेट रानी के नाम से मशहूर महंत राजलक्ष्मी मंदा के प्रयास से बनाया जा रहा है। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सुशील राय, रविन्द्र त्रिपाठी, ब्रम्हा मोदनवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *