Absconding for two years, carrying a reward of Rs 25000 caught

पकड़ा गया फरार इनामी बदमाश
– फोटो : पुलिस

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जमीनों की खरीद फरोख्त में ठगी करने वाले दो वर्ष से फरार पच्चीस हजार के इनामी आरोपी को दबोचा है। इस सूचना पर ठगी के कई पीडि़त थाने पर पहुंच गए और अपने रुपये वापसी का मुद्दा उठाया। इस पर पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और अदालत के जरिये रुपये वापसी का मुद्दा रखकर वापस किया।

पुराने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस की मदद से सिविल लाइंस पुलिस ने 2 साल से फरार 25 हजार के इनामी आमिर खान निवासी ए1, ए2 प्रथम तल अल्लमा इकबाल अपार्टमेन्ट नगला मल्लाह को दबोचा है। यह वर्तमान में श्यामखेत थाना भवाली नैनीताल उत्तराखंड में रह रहा था। उसके खिलाफ अदालत से वारंट जारी थे। उस पर सिविल लाइंस में ही धोखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिन पर इनाम घोषित किया गया था। इधर, उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर जमीन दिलाने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के कई पीडि़त थाने पहुंच गए। उन्होंने अपने रुपये वापसी का मुद्दा रखा। जिन्हें पुलिस ने समझाकर वापस किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *