ABVP performed havan in protest against OLF school incident

अचलताल पर हवन करते एबीवीपी पदाथिकारी और सदस्य
– फोटो : संवाद

विस्तार


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अलीगढ़ महानगर इकाई ने आवर लेडी फातिमा स्कूल में हुईं घटनाओं पर अचल ताल चौराहे पर विरोध जताया। पदाधिकारियों नें कहा कि छात्र स्कूल के शिक्षकों से परेशान हैं। स्कूल प्रबंधन की सदबुद्धि एवं मृतक छात्रा की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया।

कॉलेज मंत्री नेहा खान ने कहा कि जिले के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में ऐसी घटना होना बेहद निंदनीय है। विद्यालयों में शिक्षकों का व्यवहार ऐसा हो कि विद्यार्थी को अपना जीवन आनंदमय लगे। विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि छात्रा की आत्महत्या से साफ है कि स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को अनुकूल माहौल नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ऐसी घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

विरोध दर्ज कराने वालों में महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति, महानगर सह मंत्री चिराग सक्सेना, राजगुरु, निहाल, मोहित, जतिन, डिंपल उपाध्याय, राधिका, पूनम, मंजू शर्मा, लक्की शर्मा, श्रेष्ठ सैनी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *