संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 22 Oct 2024 12:00 AM IST

AC bus operation started for Noida

Trending Videos



कासगंज। रोडवेज के कासगंज डिपो ने नोएडा के लिए सोमवार से पहली एसी का संचालन शुरु किया। पहले दिन बस में 12 यात्री सवार हुए। इसके अतिरिक्त अलीगढ़, खैर, टप्पल सहित अन्य स्थानों के यात्री भी सवार हुए। डिपो पर 99 बसों का बेड़ा है। इनमें तीन एसी बसें दिल्ली के लिए चलती हैं। नोएडा के लिए डिपो से पहली एसी सोमवार को नोएडा के लिए रवाना हुई। यह बस प्रतिदिन सुबह सात बजे नोएडा के लिए बस स्टैंड से रवाना होगी। वापसी में नोएडा से अपराह्न तीन बजे चलेगी। एआरएम ओम प्रकाश ने बताया कि फिलहाल एसी को ट्रायल के रूप में चलाई जा रहा है। दिवाली के मौके पर नोएडा से आने व जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। पर्याप्त सवारियां मिलने पर यह बस दिवाली के बाद भी चलती रहेगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *