
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान तीन लोग उछलकर हाईवे पर जा गिरे जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने सीएचसी से जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य लोग बुरी तरह चोटिल हुए हैं। हादसे के चलते चौकाघाट क्रॉसिंग के पास करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।
पुलिस के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा केसरीपुर वार्ड के पांच लोग रविवार रात जरवल रोड पर लगी चूरा मशीन पर पुवाल लेकर गए थे। यहां पुआल उतरने के बाद रात करीब एक बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस आ रहे थे।
ये भी पढ़ें – आजम खां के करीबियों पर आयकर छापे में खुलासा, बनाने थे सरकारी भवन, चमकाते रहे जौहर विवि
ये भी पढ़ें – भाजपा विधायकों के लिए चुनौती बना दलित सम्मेलन, हर विधानसभा क्षेत्र से दो हजार दलित जुटाने हैं
रास्ते में चौकाघाट क्रॉसिंग लहाड़रा गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने ट्राली-ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रॉली पर बैठे रंजीत (28), मोहन (18), रमेश गौतम (30) उछलकर हाईवे पर गिर पड़े। वही ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
हादसे में रमेश गौतम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोगों को सीएचसी रामनगर लाया गया, जहां से रंजीत व मोहन को जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में इन लोगों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।