
हादसे में घायल
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा प्रदर्शनी में सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे आसमानी झूले का एक कुंडा टूटने से डाला गिर पड़ा। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई आयुर्विज्ञान विवि रेफर किया गया है। सोमवार रात प्रदर्शनी में लगे सभी झूले चल रहे थे। इस बीच आसमानी झूले के एक डाले का कुंडा टूटने से वह नीचे आ गिरा।
यह देख प्रदर्शनी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एंबुलेंस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। आनन-फानन में हादसे में घायल लखना मुचाई निवासी भाई-बहन विवेक (12), राधा (13), कराईपुरवा निवासी बुआ का बेटा गोलू (24), विजय नगर निवासी अभय (21) और नारायण नगर निवासी सिद्धार्थ (28) को जिला अस्पताल ले जाया गया।