उरई। वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह मंगलवार को बहन के घर हरपालपुर, छतरपुर गया था। वहां से बुधवार को लौटते समय हादसा हो गया। उसकी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
उरई। वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह मंगलवार को बहन के घर हरपालपुर, छतरपुर गया था। वहां से बुधवार को लौटते समय हादसा हो गया। उसकी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के लमसर गांव निवासी मनोज कुमार (35) मंगलवार को अपनी बहन सुमन के घर छतरपुर जिले के हरपालपुर गांव बाइक से गए थे। बुधवार को वह घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक रायड़ नाला के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी पहुंचाकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन सीएचसी से उरई मेडिकल कॉलेज इलाज ला रहे थे। तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। वह खेती किसानी के साथ-साथ ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उसके एक बेटा व दो बेटियां हैं। उसकी मौत से पत्नी रमा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।