{“_id”:”6701b00073795071e8031e9e”,”slug”:”account-holders-lodged-a-complaint-in-the-police-station-regarding-fraud-orai-news-c-224-1-ori1005-120653-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: धोखाधड़ी में खाताधारकों ने दी कोतवाली में तहरीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कोंच। इंडियन बैंक मुख्य शाखा में धारकों के खातों से छेड़छाड़ कर कई खातों से लाखों रुपये निकाल लिए गए। पीड़ितों के मामले के संज्ञान में आने पर शनिवार को उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

Trending Videos

इंडियन बैंक मुख्य शाखा के चार खाताधारकों संतोष तिवारी व उनकी मां कृष्णा देवी निवासी तिलक नगर, दिनेशचंद्र अग्रवाल निवासी मालवीय नगर व रिटायर्ड लेखपाल के खातों से छेड़छाड़ कर लाखों रुपये की हेराफेरी हो गई थी। जानकारी पर बैंक शाखा में खलबली मची है, वह अपने बैंक खातों में जमा रकम की जानकारी करने में लगे हैं। लेकिन शुक्रवार को मामला पूरी तरह खुल कर सामने आ जाने से माना जा रहा है कि इसमें बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता के बिना इतना बड़ा फ्रॉड हो ही नहीं सकता।

शनिवार को पीड़ित खाता धारकों कृष्णा देवी, संतोष तिवारी व दिनेशचंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि अभी तक तीन लोगों ने तहरीर दी है। संबंधित बैंक से मामले से संबंधित सारे रिकॉर्ड मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। विजिलेंस टीम अभी भी बैंक में डेरा डाले है। शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अब कोई नया मामला नहीं आया है, यूपीआई से जो पैसा अन्य बैंकों के खातों में गया है उन खातों को भी होल्ड कराया गया है। पैसे वापस कराने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।

फर्जी तरीके से डाले गए पैसे, कैसे कर लिए प्रयोग

कोंच। इंडियन बैंक के जिन खाताधारकों के खातों से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से लाखों रुपये निकाल कर जिन खातों में डाले गए हैं। उन खाताधारकों ने लाखों रुपये निकाल कर प्रयोग भी कर लिए। लेकिन किसी ने अभी तक बैंक या पुलिस को सूचना तक नहीं दी है। जिससे समझा जा रहा हैं जिनके खातों में लाखों रुपये डाले गए है, उन खाताधारकों को भी इस खेल की पूरी जानकारी थी। इसके कारण उन खाताधारकों ने इस मामले को तीन-चार माह बीत जाने के बाद भी किसी को सूचना तक नहीं दी। (संवाद)

वर्षों से प्रिंट नहीं की जा रहीं बैंक पासबुक

कोंच। इंडियन बैंक में लोगों के खातों से छेड़छाड़ कर लाखों रुपये निकाले गए हैं, उसके पीछे एक बड़ी बजह यह है कि बैंक में पिछले कई वर्षों से खाताधारकों की पासबुक भी प्रिंट नहीं की जा रही है। इससे लोगों को जानकारी भी नहीं हो पा रही थी कितने लेन देन उनके खातों से हो रहा है। यहां बड़ा कारण रहा कि लोगों के खातों से लाखों रुपये निकल गए और उन्हें महीनों तक इसकी भनक तक नहीं लग सकी। (संवाद)

इससे पहले भी हो चुकी खातेधारक के साथ धोखाधड़ी

कोंच। इंडियन बैंक मुख्य शाखा का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बैंक के खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। पिछले वर्ष 16 जून 2023 को भी एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। जिसमें सवा दो लाख जमा करने आई कस्बे के तिलक नगर की निवासी एक महिला खाताधारक को जमा पर्ची हाथों में थमा कर चलता कर दिया था और कई दिनों तक उसके खाते में पैसा नहीं पहुंचा था। मामला उजागर होने के बाद बैंक कर्मचारियों में खलबली मच गई थी। तब महिला को बैंक के तत्कालीन प्रबंधक ने पैसे वापस कराए थे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *