

{“_id”:”6827a8405e031269380cb493″,”slug”:”accusation-of-gang-rape-complaint-to-ssp-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-556568-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी से शिकायत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। वह अपने रिश्तेदार की शादी में गई थी। वहां आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर शादी करने का आश्वासन देता रहा। आरोपी ने नशीली दवा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो बना ली। सुबह होश आने के बाद जब विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने की बात कह दी। धमकी दी कि यदि यह बात किसी से कही तो वीडियो वायरल कर देंगे। उसे एक माह तक नगरा में बंधक बनाकर रखा। ब्यूरो