{“_id”:”68af620c3151b788c301be2b”,”slug”:”accusation-of-keeping-bus-administrative-officer-under-house-arrest-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-628408-2025-08-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बीयू की प्रशासनिक अधिकारी को नजरबंद रखने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने का समय मांगने पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पुष्पा गौतम के घर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया। आरोप है कि उन्हें राज्यपाल से नहीं मिलने दिया गया। डॉ. गौतम ने विवि में पेयजल किल्लत व कूलरों की खराबी की शिकायत की थी, तभी से विवाद खड़ा हो गया। इसकी जांच भी की गई। बाद में उन्हें क्रीड़ा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. पुष्पा ने विगत दिवस डीएम और राज्यपाल कार्यालय से मुलाकात का समय मांगा था। डॉ. गौतम का आरोप है कि इसके बाद उन्हें मंगलवार की रात 12 बजे से ही घर में नजरबंद कर दिया गया। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी का कहना है कि डॉ. पुष्पा गौतम को हाउस अरेस्ट करने जैसी कोई बात नहीं है। ब्यूरो
