यूपी के अयोध्या से आंनद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीती 28 जून को चारबाग स्टेशन के आउटर पर पत्थर फेंकने वाले को शातिर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे चारबाग स्टेशन से दबोचा गया है। उसके खिलाफ कानपुर के अनवरगंज थाने में हत्या सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
बीती 28 जून को गाड़ी संख्या 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से आनंद विहार जा रही थी। ट्रेन चारबाग स्टेशन पहुंचने के बाद जब आगे रवाना हुई तो आउटर पर ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। इससे ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-11 का शीशा टूट गया। हालांकि इससे यात्रियों को चोटें नहीं आईं।
चारबाग स्टेशन से किया गया गिरफ्तार
मामले को लेकर आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच आरपीएफ पोस्ट के एसआई सुमित नरवाल को दी गई। उन्हें बीते शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त चारबाग स्टेशन पर है। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार जायसवाल व अमरेश यादव के साथ दबिश देकर उन्होंने 30 वर्षीय मो. आमिर को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: 3.81 करोड़ से चमकेगी उधैला झील, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स और पक्षी-प्रकृति प्रेमियों के लिए है बेहद खास
ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित था
आमिर ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के रोहतास जिले के शेरगंज गांव का रहने वाला है। उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उक्त मामले को लेकर जब आरपीएफ ने जब अभियुक्त का अपराधिक इतिहास तलाश तो यह जानकारी मिली कि उसके खिलाफ अनवरगंज (कानपुर) में पूर्व में मुकदमें दर्ज है। इसमें हत्या, अपहरण, पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट के मामले चल रहे हैं। वह वांछित चल रहा था तथा अनवरगंज थाना पुलिस ने ढाई हजार रुपये का इनाम भी रखा था।