accused beat father son and uncle with sticks for sitting on broken cot In Agra

अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में टूटी चारपाई पर बैठने को लेकर पिता-पुत्र, ताऊ को लाठी डंडे से पीटा। हमले में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के कुतुकपुर गोला गांव का है। गांव निवासी रोहित ने बताया कि बुधवार को गांव में चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए गया था। वहां मौजूद गांव का एक व्यक्ति चारपाई पर बैठने को लेकर गाली गलौज करने लगा। मैंने विरोध किया तो मुझे पीटने लगा। 

मैंने घटना की जानकारी परिजन को दी। इस पर पिता रमेशचंद व ताऊ बनवारी पहुंचे। झगड़े का कारण पूछा तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान भाई, पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौहान ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष के तीन लोग घायल हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *